
देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से घुसपैठ कर यहां रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस से यहां मिली जानकारी के अनुसार चार महिलाओं और एक पुरुष बांग्लादेशी नागरिक को मंगलवार और बुधवार को पटेल नगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि सघन पूछताछ के दौरान पांचों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया. अवैध रूप से घुसपैठ कर देश में घुसे ये बांग्लादेशी यहां मजदूरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के क्रम में उन्हें देश से निर्वासित करने की कार्रवाई की जा रही है. उत्तराखंड में घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शनिवार को भी देहरादून और हरिद्वार में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा था.

