भिलाई। दुर्ग में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी की आदत हैरान करने वाली थी। वो चोरी की बाइक से तब तक चलता था जब तक उसमें पेट्रोल रहता था। पेट्रोल खत्म होते ही गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर दूसरी बाइक की चोरी की तलाश में निकल जाता था। आरोपियों के पास से चोरी की 17 बाइक जब्त की गई है।

मुख्य आरोपी शुभम श्रीवास मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला है। वो दुर्ग में किराए के मकान में रहकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसने अप्रैल 2025 में रिसाली से एक टीवीएस बाइक चुराई थी, जिसे मरोदा शराब भट्ठी टंकी के पास पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ दिया।
फिर 1 मई को महाराष्ट्र पासिंग एक्टिवा की चोरी की। इसके बाद 1 मई 2025 को आरोपी ने बीआईटी दुर्ग के पास से एक एक्टिवा चुराई। यह वाहन अब वैशाली नगर थाने में मारपीट के मामले में जब्त है। डेढ़ महीने पहले भी उसने मरोदा सेक्टर से एक बाइक चुराई थी।
नेवई पुलिस ने बाइक बेचने से पहले किया गिरफ्तार
आरोपी शुभम चोरी की बाइक बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही नेवई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाइक को उसने बैकुंठ धाम मंदिर के पीछे नर्सरी की झाड़ियों में छिपा रखा था। वहां से पुलिस ने उसे 7 बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
जामुल क्षेत्र में 4 आरोपी गिरफ्तार और 10 बाइक बरामद
इसी तरह जामुल थाना क्षेत्र में भी नितेश वर्मा की बाइक चोरी की शिकायत पर पुलिस ने एसीसीयू टीम के साथ जांच की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहन यादव उर्फ हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू और कीर्तिचंद चौहान को पकड़ा। आरोपियों से 10 बाइक बरामद किया गया।