काठमांडू: नेपाल के युवाओं के आक्रोश ने देश में राजनीतिक-सामाजिक उथल-पुथल पैदा कर दी है। आक्रोशित जेन-जी (युवाओं) की भीड़ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घरों को आग लगा दी। इसके अलावा देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट और कई सरकारी इमारतों में भी आगजनी की गई। भारत ने बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर की है। एतहतियात के तौर पर एअर इंडिया, इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली से काठमांडो जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है।
एअर इंडिया की काठमांडू जाने वाली उड़ानें रद्द
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ’10 सितंबर को काठमांडू आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि हवाई अड्डा अभी भी बंद है। हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे।’
जलपाईगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान नेपाल के हालात पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं नेपाल में फंसे पर्यटकों के मुद्दे को गंभीरता से ले रही हूं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि स्थिति सामान्य होने तक कुछ समय तक इंतजार करें। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और आप सभी को जल्द ही वापस लाएंगे।’
नेपाल की जेल से भागे पांच कैदियों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल की एक जेल से भागे पांच कैदियों को भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यूपी के सिद्धार्थनगर इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर ये गिरफ्तारियां की गईं और बाद में कैदियों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
नेपाल में फंसे आंध्र प्रदेश के लोगों को निकालने की तैयारी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘नेपाल में जारी अशांति के मद्देनजर, देश भर के विभिन्न स्थानों में फंसे 187 तेलुगु नागरिकों की पहचान की गई है। आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश व्यक्तिगत रूप से बचाव और सुरक्षा उपायों की देखरेख कर रहे हैं। वह अमरावती स्थित राज्य आरटीजी केंद्र जा रहे हैं, जहां वे व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी करेंगे। आंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव को स्थिति के बारे में सूचित कर दिया है। फंसे हुए नागरिकों की शीघ्र निकासी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दूतावास को सूचित किया जा रहा है।’
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘महासचिव गुटेरेस नेपाल की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। उन्हें जानमाल के नुकसान का गहरा दुख है और वे पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। वे इन घटनाओं की गहन जांच की मांग करते हैं। महासचिव ने हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतने की अपील की।’ गुटेरेस ने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का पालन करने की अपील की। गुटेरेस ने इस बात पर जोर देते हैं कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए, जिनमें जान-माल का सम्मान हो।
काठमांडू का हिल्टन होटल खाक
काठमांडू का हिल्टन होटल जलकर खाक हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को होटल समेत कई संपत्तियों को आग लगा दी थी।
दिल्लीबाजार जेल से निकले कैदियों को सेना ने हिरासत में लिया
नेपाल की दिल्लीबाजार जेल से बाहर आने के बाद, बड़ी संख्या में कैदियों को काठमांडू में सेना ने हिरासत में ले लिया है। कैदी जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं। हाल ही में हुए हिंसक भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद, पुलिस मुख्यालय को छोड़कर, बाकी जगहों पर पुलिसकर्मी हट गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है।
नेपाल में फंसे कन्नड़ लोग सुरक्षित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे राज्य के लोग सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘नेपाल में फंसे कन्नड़ लोग सुरक्षित हैं। राज्य सरकार के मुख्य सचिव और दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के रेजिडेंट कमिश्नर विभिन्न टीमों में शामिल कन्नड़ लोगों के संपर्क में हैं।’ राज्य सरकार के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निर्देशानुसार कन्नड़ लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने वरिष्ठ नेताओं के आवासों में आग लगा दी, पार्टी कार्यालयों में घुस गए, संसद में तोड़फोड़ की और सत्तारूढ़ दल को हिलाकर रख दिया। इसकी शुरुआत ओली सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए विवादास्पद प्रतिबंध से हुई, जिसके बाद व्यापक जनाक्रोश फैल गया।
नेपाल से सटी भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा इंतजाम कड़े
नेपाल में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान नेपाल से आने-जाने वाले लोगों के सामान की सघन तलाशी ले रही है। डॉग स्कवॉड की भी मदद ली जा रही है।
नेपाली सेना का एलान-देशभर में लागू रहेगा कर्फ्यू
नेपाली सेना ने बुधवार को एक बयान जारी कर एलान किया कि बुधवार शाम से देशभर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। फिलहाल गुरुवार सुबह तक यह कर्फ्यू लागू किया गया है। सार्वजनिक सुरक्षा के लिए नेपाली सेना ने कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सेना ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व आंदोलन के नाम पर निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और शारीरिक उत्पीड़न की भी शिकायतें मिली हैं। सेना ने कहा है कि कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व पीएम के घर को फूंका
नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनल के घर की तस्वीर, जिसे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को आग लगा दी थी। इस आगजनी में पूर्व पीएम की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की जलकर मौत हो गई थी।

