नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली एक ”लघु भारत” है जहां विभिन्न राज्यों के लाखों लोग रहते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से ”एक भारत श्रेष्ठ भारत” और देश की एकता की भावना को मजबूत करने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ प्रमुख क्षेत्रीय त्योहार मनाने का आह्वान किया.
मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली भाजपा के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दिल्ली न केवल देश की राजधानी है, बल्कि इसकी सांस्कृतिक विविधता की भी राजधानी है. उन्होंने कहा, “दिल्ली में एक छोटा भारत बसता है. विभिन्न राज्यों के लाखों लोग यहां रहते हैं. इसलिए हमें दिल्ली में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को निरंतर मजबूत करना चाहिए.” राजधानी में सिख गुरुओं के प्रकाश पर्व, असम के वीर योद्धा लाचित बोरफुकन की 400वीं जयंती, छठ, दुर्गा पूजा और पोंगल जैसे विभिन्न क्षेत्रीय त्योहारों के धूमधाम से मनाए जाने का हवाला देते हुए, मोदी ने कहा कि उन्हें इनमें से कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंगापुर हवाई अड्डे पर दिवाली की शुभकामनाएं पाकर या विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दीया जलाते देख कर भारतीयों को खुशी और अपार गर्व का अनुभव होता है. मोदी ने कहा, ”मैं दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे देश के विभिन्न हिस्सों के त्योहारों को उन राज्यों के लोगों के साथ धूमधाम से मनाएं जो यहां बसे हैं. हमें ऐसा करके उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना केवल एक नारा नहीं है, बल्कि इस भावना की अभिव्यक्ति है कि भाजपा मेरा परिवार है.” उन्होंने कहा कि देश का हर त्योहार “भारत और भारतीयता का त्योहार” बनना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह देशभक्ति जैसे हमारे आदर्शों को भी पूरा करेगा, जिनके साथ हम जीवन जीते हैं.” प्रधानमंत्री ने दिल्ली भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं पर भी भरोसा जताया कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और शहर को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानियों में से एक बनाने के सपने को साकार करने के लिए अथक परिश्रम करेंगे.
दिल्ली भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद, मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह “नए सपनों और संकल्पों” का क्षण है. उन्होंने कहा, “हमारे लिए भाजपा कार्यालय किसी देवालय से कम नहीं हैं. ये जमीनी स्तर और जन आकांक्षाओं के साथ पार्टी का मजबूत जुड़ाव हैं. भाजपा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए सरकार में है.” मोदी ने उम्मीद जतायी कि दिल्ली भाजपा और राजधानी में पार्टी की सरकार भाजपा को सत्ता में लाने वाले लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के साथ-साथ “विकसित भारत” और “विकसित दिल्ली” के सपने को साकार करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी.
उन्होंने कहा, ”हमें यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे कि दिल्ली भाजपा के नये कार्यालय की पहचान जनसुनवाई और जनसेवा से हो, न कि यहां की सुविधाओं से. हमें यह ध्यान रखना होगा कि हमारे कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को हम तक पहुंचाएं. उनकी आशाओं पर खरा उतरना हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए.” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय में लिये गए निर्णयों से झलकती सहानुभूति और जनसेवा दिल्ली के लोगों को काफ.ी लाभ पहुंचाएगी. उन्होंने कहा, ”इस कार्यालय में बैठे हर जनप्रतिनिधि पर दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की बड़ी जिम्मेदारी है.” मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत दिल्ली बदलाव के दौर से गुज.र रही है. उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए आवास, यमुना की सफाई, इले्ट्रिरक बसों की शुरुआत, स्कूल और अस्पतालों में सुधार जैसे कार्यों का उल्लेख किया.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि वह देश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसे अभिभावक अपने बच्चों के साथ करते हैं. उन्होंने अपने ऐतिहासिक फैसलों में एक पिता जैसी ममता और कठोरता दोनों दिखाई है.
उन्होंने कहा, “वह हमें योगाभ्यास, कम तेल का इस्तेमाल, खाने में बाजरा का इस्तेमाल जैसी छोटी-छोटी बातों के बारे में मार्गदर्शन देते हैं, जिससे उनकी चिंता झलकती है. वहीं उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने, तीन तलाक, र्सिजकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे बड़े फैसले दृढ़ता और साहस के साथ लिए, जो हर पार्टी कार्यकर्ता को प्रेरित करता है.” गुप्ता ने कहा कि यह एक “अद्भुत संयोग” है कि दिल्ली भाजपा का नया कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है, जिसका नाम पार्टी विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है. उन्होंने नये पार्टी कार्यालय के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

