मुंबई. बॉलीवुड में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर अभिनेता प्रतीक गांधी अगली बार एक एक्शन और एक रोमांटिक फिल्म में काम करने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. प्रतीक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में बताया, “एक अभिनेता के रूप में मैंने लगातार अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया है, जैसे कॉमेडी, ‘अग्नि’ जिसमें थोड़ा एक्शन था, जासूसी पर आधारित थ्रिलर और लगभग सभी (अन्य) तरह की श्रेणियों में. लेकिन मेरी पसंदीदा श्रेणी ड्रामा है, यह मुझे बहुत पसंद है और कॉमेडी भी.”
उन्होंने कहा, “मैंने अब तक विशुद्ध एक्शन फिल्म नहीं की है, और मैं निश्चित रूप से एक अच्छी रोमांटिक फिल्म करना चाहूंगा.” प्रतीक की हालिया वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया था, जबकि भावेश मंडालिया व गौरव शुक्ला ने इसकी कहानी लिखी थी. यह सीरीज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद दो जासूसी एजेंसियों रॉ और आईएसआई के उदय को दर्शाती है. यह सीरिज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी. बॉम्बे फैबल्स द्वारा निर्मित इस जासूसी-थ्रिलर सीरीज में सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी भी हैं.