पणजी: गोवा में इस बार का गणेश उत्सव बारिश से प्रभावित हो सकता है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार से शुक्रवार तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने गोवा के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। राज्य भर में लोगों द्वारा अपने अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करने के साथ बुधवार को यह उत्सव शुरू हो गया।
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘26 से 29 अगस्त तक उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग की हवा चलने की संभावना है।’’ विभाग ने मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
आईएमडी के अनुसार, इस मानसून में गोवा में 2,472.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 1.3 प्रतिशत कम है। गोवा की लगभग 70 प्रतिशत आबादी हिन्दुओं की है और गणेश चतुर्थी राज्य में सबसे व्यापक पैमाने पर धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है।