वाशिंगटन: विदेश विभाग ने यरूशलम स्थित अमेरिकी दूतावास से शिकायतें मिलने के बाद इजराइल और गाजा के प्रति ट्रंप प्रशासन की नीति के बारे में चर्चा के बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए जिम्मेदार प्रेस के एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ‘ब्यूरो आॅफ नियर ईस्ट अफेयर्स’ के लिए संविदा पर काम करने वाले शाहिद गोरेशी को पिछले सप्ताह दो घटनाओं के सामने आने के बाद बर्खास्त कर दिया गया। इन घटनाओं से ट्रंप प्रशासन की नीतियों के प्रति गोरेशी की निष्ठा पर सवाल खड़े हो गए थे।
ईरानी मूल के अमेरिकी नागरिक गोरेशी को दक्षिणपंथी नेता लॉरा लूमर ने बर्खास्त किया है और उन पर पश्चिम एशिया में प्रशासन की नीतियों का पूरी तरह से समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। गोरेशी और दो मौजूदा अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक प्रश्न का उत्तर तैयार करने के कारण गोरेशी को यरुशलम स्थित अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के तत्कालीन शीर्ष सहयोगियों की नाराजगी झेलना पड़ी थी। यह प्रश्न गाजा से दक्षिण सूडान में फलस्तीनियों के संभावित स्थानांतरण को लेकर इजरायल और दक्षिण सूडान के बीच चर्चा से संबंधित था।