नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की अहमदाबाद में बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे और उनकी जगह शुभमन गिल इस प्रारूप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर वनडे में टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं, टी20 में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और गिल उपकप्तान होंगे।
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल वनडे टीम के भी कप्तान हो सकते हैं। ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की अगुआई करेंगे। हालांकि, रोहित पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं, विराट कोहली का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होना तय है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की अहमदाबाद में बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे और उनकी जगह शुभमन गिल इस प्रारूप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।

