भिलाई। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नवनियुक्त जेसीपी जोन अध्यक्ष सतानंद चंदेल का जोन में प्रथम आगमन होने पर जेसीपी सेनानियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। सेनानियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही नारे लगाए।
अपने स्वागत से अभिभूत जोन अध्यक्ष सतानंद चंदेल ने कहा कि मुझको जोनध्यक्ष का दायित्व देकर जिला शीर्ष नेतृत्व ने मेरा मान बढ़ाया है। मैं सेनानियों को विश्वास दिलाता हूं, कि 24 घंटे सेनानियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। सेनानियों का उत्साह मेरे लिए ऊर्जा के समान है। सेनानियों का सम्मान ही मेरा सम्मान है।
जोनध्यक्ष ने सेनानियों का आह्वान करते हुए कहा कि भिलाई जोन क्रमांक-03 के अंतर्गत आने वाली सभी वार्ड के सेनानी अपने अपने बूथ को मजबूत करें ताकि जेसीपी को आने वाले चुनावों में बड़ी सफलता मिल सकें। आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में हम जोन की 13 वार्ड को जीतेंगे। एक एक सेनानी मेरे परिवार के सदस्य के समान है।
इस अवसर पर पार्षद पति अजय साहू, चेतन चंदेल, चंद्रप्रताप टंडन, प्रदीप मारकंडे, प्रवीण कौशिक, सोनू यादव, रुपेश देवांगन, अजय वर्मा, लोकेश घृतलहरे, राजीव गर्ग, सुभाष साहू, राहुल वर्मा, तुलसी देवांगन, घनश्याम साहू, बबलू साहू, वीरेन्द्र बंजारे, रोमी पाटले, मनीष कुमार साव, अंजेश देवांगन, लक्की साहू, निकेश यादव, विकास देवांगन, कन्हैया लाल साहू, अमित जांगड़े, दादू साहू, लारा निषाद, जागेश्वर विश्वकर्मा, नैतिक यादव, टिकू साहू, दिपेश सिन्हा, युवराज देवांगन, ललित निर्मलकर, गोलू साहू, फिरोज साहू आदि उपस्थित रहे।