चाईबासा. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के बीच, माओवादियों ने रविवार तड़के झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक निजी दूरसंचार कंपनी के मोबाइल टावर को आग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (मनोहरपुर) जयदीप लाकड़ा ने बताया कि माओवादियों का एक समूह मध्य रात्रि के बाद मनोहरपुर ब्लॉक के मीना बाजार इलाके में आया और मोबाइल टावर में आग लगाने से पहले दूरसंचार कंपनी के कर्मचारियों को भगा दिया.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और बड़े पैमाने पर माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के सदस्य ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के दौरान इस तरह की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस इनका मुकाबला करने के लिए तैयार थी.
उन्होंने कहा, ”इस समय अपराधियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.” जिले के जराइकेला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारंडा जंगल में 10 अक्टूबर को हुए दो आईईडी विस्फोटों में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.
प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने भी कथित पुलिस अत्याचारों के विरोध में 15 अक्टूबर को झारखंड बंद का आ”ान किया है. झारखंड पुलिस ने आठ अक्टूबर से शुरू हुए ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है. महानिरीक्षक (अभियान) माइकल राज ने कहा था कि झारखंड में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ की 12 बटालियन और झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी) और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

