दुमका/बालासोर. झारखंड के दुमका जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) की 17 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने के सिलसिले में दो नाबालिगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि काठीकुंड थाना क्षेत्र के गुमरा जंगल में सोमवार को इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था. लड़की कोयले से लदे ट्रक पर वाहन के सफाईकर्मी के साथ आई थी. लड़की का सफाईकर्मी के साथ प्रेम प्रसंग था.
एक अधिकारी ने बताया, ”सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है. सभी पांच आरोपी काठीकुंड पुलिस थाने के अंतर्गत एक ही गांव के रहने वाले हैं.” काठीकुंड पुलिस थाने के प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 18 से 26 वर्ष की आयु के तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की हालत स्थिर है और मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है. कुमार ने मंगलवार को बताया था कि आरोपियों ने लड़की के प्रेमी पर हमला किया और उसके साथ बलात्कार किया. अधिकारी ने कहा था, ”लड़की सुबह अपने प्रेमी के साथ पुलिस थाने आई और घटना के बारे में बताया. चूंकि वह आदिवासी बोली में बात कर रही थी इसलिए हमें औपचारिक प्राथमिकी दर्ज करने से पहले उसकी शिकायत समझने के लिए एक दुभाषिए का इंतज़ाम करना पड़ा था.”
ओडिशा के बालासोर में महिला को अगवा कर कई महीनों तक उससे दुष्कर्म करने का आरोप
ओडिशा के बालासोर जिले में 23 वर्षीय एक महिला का उसके इलाके के एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया और उसके बाद पिछले छह महीनों में कई लोगों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसे अगवा किया गया और पिछले छह महीने में उसे मयूरभंज जिले के बारीपदा में रखा गया. उसने आरोप लगाया कि इस दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसे शारीरिक यातनाएं दी गईं.
महिला ने बताया कि वह हाल ही में किसी तरह वहां से भाग निकली और उसने भोगराई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. भोगराई पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बल ने बताया कि महिला की मां ने तीन मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी एक व्यक्ति के साथ भाग गई है और अपने साथ तीन लाख रुपये से अधिक के गहने भी ले गई है. इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को बालासोर के एक पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया है और बुधवार को उसकी मेडिकल जांच कराई गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.