लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को हराने के लिए वोट की ‘लूट’ करने और अब चुनावी लाभ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. राज्य की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में कसमंडी के राजा रहे महाराजा कंसा पासी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को रविवार को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा, ”कांग्रेस ने बाबासाहेब का अपमान किया. उन्होंने चुनाव में वोट की लूट करके उन्हें हराया.”
भाजपा नेता ने दावा किया, ”अब यह पार्टी (कांग्रेस) बाबासाहेब के नाम का इस्तेमाल करके लाभ लेना चाहती है. ये लोग समाज को बांटने वाले हैं और हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है.” शर्मा ने ‘आई लव मोहम्मद’ के नारों को लेकर कई इलाकों में जारी अशांति का जिक्र करते हुए कहा, ”बरेली में भी अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की गई. बुद्धिजीवियों को देश में अराजकता फैलाने की कोशिशों के बारे में समाज को जागरूक करना चाहिए.” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने पासी समुदाय को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की. उन्हें डर था कि पासी समुदाय के लोग समय से पहले ही उनका शासन समाप्त कर सकते हैं.
शर्मा ने कहा है कि पासी समाज हमेशा से देश की सेवा के प्रति सर्मिपत रहा है. लखनऊ और आसपास का क्षेत्र पासी राजाओं का क्षेत्र हुआ करता था. उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने वाले इस वर्ग का गौरवशाली इतिहास रहा है. ये देश के लिए लड़ने वाली कौम है, जिसने देश पर अपने आपको न्योछावर किया है.

