कोलकाता. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा. उन्होंने आईआईटी-खड़गपुर के 75वें स्थापना दिवस पर कहा कि भारत ने 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनने का लक्ष्य तय किया है.
अदाणी ने छात्रों, पूर्व छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, ”हम गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहे हैं. इसकी क्षमता 30 गीगावाट होगी और यह 500 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा.” उन्होंने बताया, ”हम वार्षिक ‘अदाणी-आईआईटी प्लेटिनम जुबली चेंज मेकर्स फेलोशिप’ शुरू कर रहे हैं, जिसका समन्वय आईआईटी-खड़गपुर द्वारा किया जाएगा और जो प्रत्येक आईआईटी को अपने दायरे में शामिल करेगा.” उन्होंने कहा कि कोई भी दूरदर्शी निजी क्षेत्र का समूह तभी बड़े पैमाने पर वृद्धि कर सकता है, जब वह एक दूरदर्शी सरकार की नीतियों के साथ कदम मिलाकर चले.