नैरोबी. केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में मंगलवार तड़के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश विदेशी पर्यटक शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, विमान ‘मसाई मारा राष्ट्रीय अभयारण्य’ जाते समय हादसे का शिकार हुआ. यह अभयारण्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. विमानन कंपनी ‘मोम्बासा एयर सफारी’ ने एक बयान में कहा कि विमान में सवार जिन 11 लोगों की मौत हो गई, उनमें हंगरी के आठ व्यक्ति और दो जर्मन नागरिकों के अलावा केन्या निवासी एक पायलट शामिल है. बयान के अनुसार, दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी वन क्षेत्र में हुई.
विमानन कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि विमान ने डायनी हवाई पट्टी से किस समय उड़ान भरी थी. उसने कहा कि उड़ान के समय पायलट संपर्क करने में विफल रहा और हवाई अड्डे के नियंत्रण टावर ने विमान का पता लगने से 30 मिनट पहले तक उससे संपर्क करने की कोशिश की थी. क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने समाचार एजेंसी ‘एपी’ को बताया कि जांच एजेंसियां स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे हुई दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं. उस समय तटीय केन्या में भारी बारिश हो रही थी.
इसके पहले, केन्या के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा था कि विमान में 12 लोग सवार थे.
डायनी से समुद्र तट के पश्चिम में स्थित मासाई मारा राष्ट्रीय अभयारण्य तक विमान से पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है.
यह अभयारण्य बड़ी संख्या में पर्यटकों को आर्किषत करता है, क्योंकि यहां तंजानिया के सेरेन्गेटी से हर साल बड़ी संख्या में ‘वाइल्डबीस्ट’ प्रवास के लिए पहुंचते हैं. हिंद महासागर के किनारे केन्या के सफेद रेत वाले समुद्र तट दुनिया भर के पर्यटकों को आर्किषत करते हैं.

