रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान और दक्षिण कोरिया की 10 दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को रवाना हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद साय की यह पहली विदेश यात्रा है. इसका उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रॉनिक, मोटर वाहन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में निवेश आर्किषत करना है.
उन्होंने बताया कि साय राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली रवाना हुए जहां से वह जापान तथा दक्षिण कोरिया जाएंगे.
दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ बातचीत में साय ने कहा कि वह जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली विदेश यात्रा है.
साय ने कहा, ” मैं जापान के ओसाका में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो में शिरकत करूंगा. जापान और दक्षिण कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक, मोटर वाहन और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं. इसलिए, हम अपनी नई औद्योगिक नीति के साथ वहां जा रहे हैं और उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.”’ मुख्यमंत्री ने कहा, ” नई औद्योगिक नीति (पिछले वर्ष नवंबर में) लागू होने के बाद से राज्य को अब तक 6.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं. इनमें से कई पर काम शुरू हो चुके हैं और अन्य के कार्यान्वयन में कुछ समय लगेगा.”
साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ” आज जापान एवं दक्षिण कोरिया के 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहा हूं…” अधिकारियों ने बताया कि साय, दिल्ली से जापान के लिए रवाना होंगे. फिर दक्षिण कोरिया जाएंगे और 31 अगस्त को स्वदेश लौटेंगे. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए तैयार है. जापान के ओसाका में 13 अप्रैल से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर एवं विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा. इस प्रतिष्ठित आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय को विशेष आमंत्रण मिला है.