चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भाजपा पर निशाना साधते हुए रविवार को मुस्लिमों को आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व वाली द्रमुक हमेशा एक ऐसी पार्टी रहेगी, जो उनके अधिकारों की रक्षा करेगी और उनके अधिकार सुनिश्चित करेगी.
स्टालिन ने वक्फ कानून में संशोधन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र की आलोचना की और कहा कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) और अन्य की कानूनी लड़ाई के कारण ही विवादास्पद वक्फ संशोधन अधिनियम के प्रावधानों पर उच्चतम न्यायालय से स्थगन मिल सका है.
मुख्यमंत्री ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और तीन तलाक जैसे मुद्दों को लेकर अन्नाद्रमुक पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे मामलों में अन्नाद्रमुक के ”विश्वासघात” के कारण ही अनवर राजा जैसे मुख्य विपक्षी दल के नेता उस पार्टी को छोड़कर द्रमुक में शामिल हो गए हैं.

