अयोध्या. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनय कटियार ने बुधवार को कहा कि मुसलमानों को जल्द से जल्द अयोध्या जिला छोड़ देना चाहिए. उन्होंने ज.ोर देकर कहा कि इस मंदिर नगरी में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे कटियार ने यह विवादित टिप्पणी एक प्रेस वार्ता के दौरान तब की जब उनसे पूछा गया कि स्थानीय प्रशासन ने अनापत्ति प्रमाण पत्रों (एनओसी) के अभाव में धन्नीपुर मस्जिद की योजना को खारिज कर दिया है.
कटियार ने कहा, “अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले कोई मस्जिद या किसी अन्य मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी.” उन्होंने कहा, “अयोध्या में रहने वाले मुसलमानों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है. हम उन्हें किसी भी कीमत पर अयोध्या से बाहर निकालेंगे और उसके बाद पूरे उत्साह से दिवाली मनाएंगे.” कटियार ने कहा कि मुसलमानों का अयोध्या से “कोई लेना-देना नहीं है” और उन्हें जिला खाली करके “(सरयू) नदी के पार चले जाना चाहिए.” कटियार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “कटियार का दिमाग. कमज.ोर हो गया है. यह देश किसी एक धर्म के अनुयायियों का नहीं है. यह यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोगों का है. उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देना चाहिए.”

