गाजियाबाद. गाजियाबाद जिले में एक अजीबोगरीब मामले में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की तरह दिखने के लिए जबरन घंटों तक सख्त व्यायाम कराने एवं इससे इनकार करने पर खाना नहीं देने तथा दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है.
सूत्रों का कहना है कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी छह महीने पहले हुई थी. उसके परिवार ने शादी पर 76 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किये थे. इसके बावजूद उसका पति और ससुराल के अन्य लोग उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. सूत्रों के मुताबिक महिला ने यह आरोप भी लगाया कि उसका पति उसकी शारीरिक बनावट को लेकर लगातार ताने मारता था तथा वह उसे ”मोटी और बदसूरत” भी कहता था. उसका पति एक सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षा का अध्यापक है.
शिकायत में कहा गया है कि उसका पति और ससुराल वाले उससे कथित तौर पर रोज.ाना तीन घंटे कसरत करने की मांग करते थे और अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसे खाना नहीं देते थे. उसने अपने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने पुष्टि की कि महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ”शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसका पति और ससुराल वालों ने उसे तरह-तरह से परेशान किया. उसका पति उससे कहता था कि वह अपनी शारीरिक बनावट नोरा फतेही जैसी बनाये और वह उसके जैसी दिखे. इसके लिए उसे घंटों व्यायाम करने के लिए मजबूर किया जाता था और अगर वह व्यायाम करने से इनकार करती थी तो उसे खाना नहीं दिया जाता था.” उन्होंने बताया कि महिला ने यह भी दावा किया है कि उसका पति अक्सर इंटरनेट पर महिलाओं के ‘आपत्तिजनक वीडियो’ देखता था तथा वह अक्सर उससे मारपीट भी करता था. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि उनका मानना है कि सुंदरता या प्रशंसा देखने वाले की नज.र में होती है. पन्नू ने कहा,”मेरे लिए, फिटनेस और अच्छा कद-काठी का होना सबसे पहले अंदर से अच्छा महसूस करने के बारे में है. और यह अपने आप ही बाहरी रूप से भी झलकने लगेगा.” उन्होंने कहा,”मेरा काम मेरे दिखने से कहीं आगे जाता है. मुझे खुशी है कि मेरे दर्शकों के लिए यह मेरे रूप-रंग से ज़्यादा महत्वपूर्ण है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे सिफ.र् मेरे दिखने के तरीके से जानते या सराहते हैं, बल्कि यह मेरे काम पर ज़्यादा निर्भर करता है.”