भिलाई। गणेश पूजा खत्म हो गई, अब सामने नवरात्रि है लेकिन इस बीच स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा त्यौहार आ गया है वह है “हाफ इयरली एग्जाम”। जिन्होंने त्यौहार मनाने के साथ-साथ पढ़ाई भी की, मेहनत की वे तो निश्चिंत हैं लेकिन जिन लोगों ने खूब मौज मस्ती की अब उनके हाथ पांव फूल गए हैं।

सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर और के एच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा का कहना है कि कई स्टूडेंट्स हाफ इयरली एग्जाम को सीरियसली नहीं लेते। उनका जवाब रहता है कि समय आएगा तो सब तैयारी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता। उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से बताया कि सफलता के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा। हम सिर्फ सोचेंगे तो सोए सोए रिजल्ट नहीं आएगा।


उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि परीक्षा के पहले स्टूडेंट्स स्कूल आना बंद कर दे रहे हैं। पैरेंट्स भी उन्हें नहीं समझाते कि इस समय स्कूल जाना कितना महत्वपूर्ण है। पैरेंट्स के लिए भी यह समय काफी जिम्मेदारी भरा हुआ है कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि बिना मेहनत अच्छा रैंक कभी नहीं मिल सकता। यदि हाफ इयरली एग्जाम में वह अच्छा नंबर लाते हैं तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और फाइनल परीक्षा में बहुत अच्छा रैंक लाएंगे।