
कटक/मुंबई. ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए रेलगाड़ी और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे 44 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बचाई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक बयान के अनुसार कांस्टेबल तुलु बेहरा घटना के समय प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश करते समय फिसलकर प्लेटफॉर्म और रेलगाड़ी के बीच खाली जगह में गिरते हुए देखा. उन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए व्यक्ति के हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाल लिया जिससे उसकी जान बच गई. घटना सुबह आठ बजे के आसपास हुई.
बयान में कहा गया कि यात्री की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के निवासी मोहम्मद मुजाहिर के रूप में हुई है. इसमें कहा गया है कि कांस्टेबल बेहरा ने उसकी जान बचाकर असाधारण बहादुरी का परिचय दिया. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया ने कांस्टेबल को 2,500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. एडीजी (रेलवे) अरुण बोथरा ने भी बेहरा से बात की और उनके साहस और सूझबूझ की सराहना की.
मुंबई में लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर बृहस्पतिवार सुबह गलत तरफ से लोकल ट्रेन से उतरते समय लोहे की बाड़ में गर्दन फंसने से 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर स्थित स्टेशन पर सुबह करीब 9.45 बजे हुई.
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान व्यक्ति की गर्दन बाड़ में फंस गई. अधिकारी ने बताया कि उसे नायर अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अधिकारी के अनुसार उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे और घटना के गवाह कुछ यात्रियों के अनुसार, व्यक्ति विपरीत दिशा से उतरने की कोशिश कर रहा था, जो बाड़ वाला क्षेत्र है. अधिकारी ने बताया कि कोशिश के दौरान उसकी गर्दन बाड़ में फंस गई और वह जख्मी हो गया.