न्यूयॉर्क: इक्कीस वर्ष के कोलमैन वोंग 1968 के बाद से ओपन युग में किसी ग्रैंडस्लैम में एकल मैच जीतने वाले हांगकांग के पहले खिलाड़ी बन गए। वोंग ने अमेरिका के अलेक्जेंडर कोवासेविच को सीधे सेटों में 6 . 4, 7 . 5, 7 . 6 से हराया।
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह बड़ा पल है । मेरे परिवार और हांगकांग के लोगों के लिये भी।’’ वोंग के आदर्श रफेल नडाल हैं और उनका परिवार स्पेन जा बसा था ताकि वह राफा नडाल अकादमी में प्रशिक्षण ले सकें।
वोंग ने कहा ,‘‘यह टूर्नामेंट हर टेनिस खिलाड़ी का सपना है। हर खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं।’’