नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गयाजी से 13000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इधर, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है। राजद सुप्रीमो ने तंज कसते हुए ऐसी बात कही, जिसकी चर्चा खूब हो रही है।
ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि लालटेन राज में बिहार की क्या दुर्दशा थी? यह आपने जानते थे। लालटेन राज में यह धरती लाल आतंक के दहशत में थी। उस राज में कितने बेगुनाहों के खून बहे, यह सब आप जानते हैं। बिहार के लोगों को राजद और उनके साथ सिर्फ अपना वोट बैंक मानते हैं। उन्हें गरीबों के मान सम्मान से कोई मतलब नहीं है।
आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कह दिया था कि अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। कांग्रेस का बिहार के लोगों के प्रति नफरत कोई भूल नहीं सकता है। तब राजद वाले गहरी नींद में सोए हुए थे। आज एनडीए कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को जवाब दे रही है। बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार मिले और सम्मान की जिंदगी मिले, इसी सोच के साथ हमलोग काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने दी 13 हजार करोड़ की विकास योजानाओं की सौगात
पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पीएम ने सभी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही अमृत भारत और बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद गरीब परिवार के लोगों को पीएम आवास योजना वाले घर की चाबी सौंपी। इसके बाद पीएम ने मगही में लोगों को प्रणाम किया। इसके बाद नीतीश सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार को 13 हजार करोड़ की विकास योजानाओं की सौगात मिली है।
साथियों मेरा एक बड़ा संकल्प है कि जब तक हर जरूरत मंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ पिछले 11 साल में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। अकेले बिहार में 38 लाख से अधिक आवास बनाए गए। गया जिले में भी दो लाख से अधिक परिवारों को अपना पक्का घर मिला। हमने सिर्फ चार दीवारी ही नहीं दी बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान भी दिया।
इन घरों को बिजली, पानी, गैस कनेक्शन और शौचालय भी दिया। यानी गरीब परिवारों को सम्मान के साथ जीने की गारंटी भी मिली। आज मगध क्षेत्र के 16 हजार परिवारों को अपना घर दिया। यानी इस बार इन परिवारों में दिवाली और छठ पूजा की रौनक और भी ज्यादा होगी।