अमेठी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘फेसबुक’ पर कथित रूप से गाली देने के मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संग्रामपुर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम ंिसह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संग्रामपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि चार सितंबर को ‘फेसबुक’ पर सुनील पाल नाम के व्यक्ति की आईडी से राहुल गांधी को कथित तौर पर गाली दी गई। शुभम ंिसह ने राहुल गांधी को गाली देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश ंिसह ने बताया कि गाली देने के इस मामले की तकनीकी जांच के लिए पत्र को जिले के र्सिवलांस प्रकोष्ठ को भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

