
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या ने ‘राम दरबार’ की प्राण प्रतिष्ठा और राम जन्मभूमि परिसर में आठ नवनिर्मित मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना के बाद एक और गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण देखा है. यह अनुष्ठान मंदिर में दूसरा बड़ा प्राण प्रतिष्ठा समारोह था, इससे पहले प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ह्लभव्य-दिव्य राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा का ये पावन अवसर समस्त रामभक्तों को श्रद्धा और आनंद से भावविभोर करने वाला है.ह्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कामना है कि भगवान श्री राम सभी देशवासियों को सुख-समृद्धि और आरोग्य का आशीर्वाद दें.