उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा संचालित रेस्तरां में तंदूरी रोटी पर कथित रूप से थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों व उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और उक्रांद से जुड़े कार्यकर्ता मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराते हुए हनुमान चौक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में कई हिंदू व्यापारी भी शामिल हुए और उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की.
हालांकि, दिवाली के त्योहार को देखते हुए बाद में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए, लेकिन इनमें मुस्लिम व्यापारियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही.
इस संबंध में उत्तरकाशी के पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार रात्रि, कुछ लोगों ने पुलिस को पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक रेस्तरां के कर्मचारी द्वारा खाद्य सामग्री में कथित रूप से थूकने और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के संबंध में शिकायत दी थी.
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेस्तरां प्रबंधन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 295(ए) (धार्मिक भावनाएं आहत करना) और धारा 274 (खाद्य सामग्री में मिलावट करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पंवार ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित रेस्तरां का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
अल्पसंख्यक सेवा समिति के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे ”बेहद शर्मनाक हरकत” बताया. उन्होंने ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का आह्वान किया.
बाद में पुलिस और प्रशासन ने शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिंदू संगठनों और व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. पिछले वर्ष भी उत्तरकाशी में एक मस्जिद को लेकर लंबा विवाद हुआ था, जिसके चलते शहर में लगभग तीन महीने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही थी.

