राजनांदगांव। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मानव मंदिर सहित चार स्थानों पर लाखो की चोरी होने से शहर में हड़कंप मच गया है। चोरों ने 8 लाख नगदी सहित बाइक व अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
शहर के रिहायशी इलाके में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की पेट्रोलिंग और गश्त पर ही सवाल खड़े कर दिए है। कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक बीती राज चोरों ने शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले मानव मंदिर चौक स्थित गणेश मेडिकल में घुसकर लगभग 7 लाख रुपए की चोरी की है। नरेश वॉच में भी चोरों ने धावा बोला और वहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बीती रात चोरों ने मोहारा रोड स्थित डायमंड सिटी में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है और एक मकान से उन्होंने नकदी रकम तथा अन्य सामान की चोरी की। वहीं दूसरे मकान से उन्होंने घर के सामने खड़ी बाइक चुरा ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

