T20 World Cup: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। अश्विन का मानना है कि यह चयन किसी सिफारिश या संयोग का नतीजा नहीं, बल्कि क्रिकेट की ओर से दिया गया एक इनाम है। उनके मुताबिक, ईशान किशन की वापसी का सबसे बड़ा कारण यही है कि उन्होंने क्रिकेट को वह सम्मान दिया, जिसका वह हकदार है।
ईशान किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। यह वापसी उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर की है, जहां उन्होंने झारखंड को उसका पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और पूरे टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर रहे।
विज्ञापन
‘जिंदगी घूमकर वापस आती है’
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, ‘यह क्रिकेट की ओर से ईशान किशन को मिला एक तोहफा है। बाहर बैठे कई लोग इसे समझ सकते हैं और कुछ को यह चयन अनुचित भी लग सकता है। लेकिन जिंदगी घूमकर वापस आती है। ईशान पहले टीम में क्यों नहीं थे और अब कैसे लौटे, इसका सिर्फ एक ही कारण है। उन्होंने क्रिकेट को उसका सम्मान दिया।’ अश्विन का यह बयान सीधे तौर पर उस दौर की ओर इशारा करता है, जब ईशान किशन चयनकर्ताओं की प्राथमिकता से बाहर हो गए थे। अब घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत और प्रदर्शन ने उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे तक पहुंचा दिया।
सैयद मुश्ताक में ऐतिहासिक प्रदर्शन
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025/26 सत्र में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए, उनका औसत 57.44 का रहा और स्ट्राइक रेट 197 से अधिक का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले, जिनमें से एक हाई-प्रेशर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ आया। ईशान की अगुआई में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता, जो उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
घरेलू क्रिकेट बना चयन का आधार
अश्विन ने ईशान किशन की वापसी के पीछे उनके घरेलू क्रिकेट संघर्ष को सबसे अहम वजह बताया। उन्होंने कहा कि ईशान ने बुची बाबू ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी की तैयारियों और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खुद को पूरी तरह झोंक दिया। अश्विन ने कहा, ‘उन्होंने बुची बाबू ट्रॉफी खेली। ईशान किशन जैसे खिलाड़ी ने चेन्नई में हुए टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया। वह रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में नंबर वन परफॉर्मर रहे। उन्होंने क्रिकेट की हर कसौटी को पार किया, खेल का सम्मान किया और इसलिए आज सफल हुए।’
घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से बाहर हुए थे
ईशान का क्रिकेट जीवन गजब का रहा है। 2022-23 में उन्होंने अचानक दक्षिण अफ्रीका में खेलने से इनकार कर दिया था। वह घर लौटे और कहीं गुम हो गए। उन्हें फिर चयनकर्ता अजीत अगरकर और तब कोच रहे राहुल द्रविड़ ने कहा कि अब वापसी के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स खेलने होंगे। हालांकि, ईशान ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था। फिर उन्हें बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिया था। अब उसी घरेलू क्रिकेट के दम पर वह वापसी करने में कामयाब हुए हैं।
वर्ल्ड कप टीम की तस्वीर
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। फिटनेस और फॉर्म को लेकर शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत को ग्रुप A में नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और अमेरिका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी।

