बिलासपुर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस रेड में पुलिस ने संदिग्ध हालत में 6 युवतियों को पकड़ा, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

रेड के दौरान स्पा सेंटर के अंदर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। मौके से पकड़ी गई युवतियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली है, जिन पर आगे की जांच जारी है।
अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि इस नेटवर्क को कौन चला रहा था?
और इसमें और कौन-कौन शामिल है? पूछताछ पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब शहर के अन्य ऐसे सेंटरों पर भी नजर रखने की तैयारी में है।

