जमशेदपुर: सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली शिल्पा राव ने कहा है कि सफलता सिर्फ कुछ कामों कर के नहीं मिलती बल्कि हर दिन मेहनत करनी पड़ती है। वह अपने गृहनगर जमशेदपुर में एक मीडिया संस्थान द्वारा उनकी सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आयी थीं। गायिका को 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में ‘चलेया’ गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गया है।
उन्होंने कहा “सिर्फ एक-दो गाने से आपको सफलता नहीं मिल जाती । आपको हर दिन मेहनत करना पड़ता है।” शिल्पा ने अपने परिवार, स्कूल, दोस्तों के साथ साथ मीडिया भी को उनका साथ देने के लिए आभार व्यक्ति किया और कहा कि इसके कारण गायक बनने का उनका सपना पूरा होने में मदद मिली।
उन्होंने कहा कि कोई भी गाना विवाद की वजह से सफल नहीं होता है बल्कि उसके लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है बहुत अच्छी तैयारी करना, गाने के अच्छे बोल और उसे सही ढंग से गाना। शिल्पा ने ‘चलेया’ गाने को बनाने वाली टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा “संगीतकार विशाल शेखर, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और यश राज फिल्म्स सभी ने बेहतरीन काम किया है। मैं खुश हूं कि गाने ने लोगों के दिलों को छुआ।”
संगीत में कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल को लेकर शिल्पा ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी को नकारात्मक रूप से नहीं देखती है। उन्होंने कहा “प्रौद्योगिकी, जिसमें एआई शामिल है, श्रम की बचत करने और निर्माण को सुव्यवस्थित करने में मददगार साबित हो सकती है। ंिकतु (प्रौद्योगिकी की मदद से संगीत पैदा कर कलाकार) लोगों को हटाना चर्चा का एक अलग विषय है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह स्थानीय प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगी, उन्होंने कहा, “मैं सफल गायक बनने के तरीके या फिल्म में कैसे गया जाता है, यह नहीं बता सकती लेकिन एक अच्छा गायक बनने में थोड़ी मदद कर सकती हूं।” उन्होंने कहा “मैं सिर्फ वही गाने गाती हूं जो मेरी आवाज के अनुरूप हो।”

