मुंबई. स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 213 अंक के लाभ में रहा, जबकि निफ्टी 25,000 अंक के पार पहुंच गया. मुख्य रूप से आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी बनी रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 213.45 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 81,857.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह 341.23 अंक तक चढ़ गया था.
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 69.90 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 25,050.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में, इन्फोसिस में सबसे अधिक 3.88 प्रतिशत और टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज में 2.69 प्रतिशत की तेजी रही. इसके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इटर्नल और एचसीएल टेक भी लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आधा प्रतिशत नुकसान में रहा.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”मजबूत घरेलू पूंजी प्रवाह और अनुकूल वृहद आर्थिक गतिविधियों के समर्थन से भारतीय बाजार ने अपनी सकारात्मक गति बनाए रखी. हालांकि, उच्च मूल्यांकन और बाहरी जोखिम, विशेष रूप से रूसी कच्चे तेल की खरीद पर अमेरिकी शुल्क के कारण चुनौतियां बनी हुई हैं.” इसलिए, अमेरिकी व्यापार नीति और आय में सुधार की राह पर चीजें स्पष्ट होना महत्वपूर्ण है.” उन्होंने कहा, ”इस बीच, आज बाद में एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की रिपोर्ट जारी होने से पहले वैश्विक धारणा सतर्क है और निवेशकों का ध्यान धीरे-धीरे इस सप्ताहांत जैक्सन हॉल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख के संबोधन पर केंद्रित है. इससे भविष्य की नीति दिशा पर स्पष्ट मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है.”
मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.39 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि छोटी कंपनियों का स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत चढ़ा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ”बड़े पैमाने पर आईटी शेयरों में खरीदारी और स्थिर घरेलू धारणा से तेजी को समर्थन मिला. किसी भी बड़े घरेलू संकेतक के अभाव में, जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के बयान, वैश्विक घटनाक्रम और जीएसटी परिषद की बैठक में चर्चा जैसे संकेतकों पर निवेशकों की नजर है.” एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान मिला-जुला रुख था. अमेरिकी बाजारों में ज्यादातर में मंगलवार को गिरावट रही. निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के जैक्सन होल संगोष्ठी में दिये जाने वाले बयान और फेडरल रिजर्व की हाल की बैठक के ब्योरे पर है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 634.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.14 प्रतिशत चढ़कर 66.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. सेंसेक्स मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 370.64 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी 103.70 अंक मजबूत हुआ था.