श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में कचरे के ढेर से जंग लगा हुआ ग्रेनेड सोमवार को बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के सफा कदल इलाके में स्थित इकबाल कॉलोनी में गश्त के दौरान पुलिस के एक दल को यह ग्रेनेड कचरे में पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्फोटक को वहां से सुरक्षित तरीके से हटा लिया गया।