जोहोर. भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को बुधवार को यहां सुल्तान जोहोर कप में पहली शिकस्त का सामना करना पड़ा जब उसे पूल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4-2 से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान रोहित (22वें मिनट) और अर्शदीप सिंह (60वें मिनट) ने गोल किए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्कर स्प्राउल (39वें और 42वें मिनट), एंड्रयू पैट्रिक (40वें मिनट) और कप्तान डायलन डाउनी (51वें मिनट) ने गोल दागे.
भारत चार मैच में सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने दो मैच जीते हैं, एक ड्रॉ खेला और एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया चार मैच में 10 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबला बराबरी पर छूटा. भारत अपने अगले मैच में 17 अक्टूबर को मलेशिया से भिड़ेगा.

