हैदराबाद: तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर बुधवार को 43 फुट तक पहुंच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पहली बाढ़ चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बज कर 15 मिनट पर नदी का जल चेतावनी स्तर पर पहुंच गया और पूर्वानुमान के अनुसार इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।
भद्राद्री कोठागुडम जिले के जिलाधिकारी जितेश वी पाटिल ने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों के लिए सभी अधिकारी भद्राचलम उपमंडल में तैनात हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी के किनारे बसे लोगों को सतर्क किया जाए और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया जाए।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अनुमान जताया है कि जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडम और महबूबाबाद जिलों के कुछ स्थानों पर बुधवार सुबह 10 बजे से 21 अगस्त को सुबह आठ बज कर तीस मिनट तक भारी वर्षा हो सकती है।