रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ नौकरशाह विकास शील को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया. वर्ष 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी विकास शील, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन का स्थान लेंगे, जो इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम विकास शील की नियुक्ति का आदेश जारी किया. वह छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव होंगे.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी विकास शील केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में कार्यरत थे. उन्हें पिछले साल कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस महीने की शुरुआत में एडीबी (मनीला) से भारत वापस बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि विकास शील रायपुर जिले समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. दरअसल जैन 30 जून को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे. उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.

