पटना/न्यूयॉर्क/वाशिंगटन. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर बातचीत सकारात्मक माहौल में आगे बढ़ रही है और दोनों देश अब तक हुई प्रगति से संतुष्ट हैं. गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वर्ष फरवरी में दोनों देशों के व्यापार मंत्रियों को इस समझौते के पहले चरण को नवंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए थे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “व्यापार समझौते को लेकर चर्चा मार्च से ही गंभीरता के साथ चल रही है. यह प्रगति कर रही है और दोनों देश इससे संतुष्ट हैं.” गोयल ने बुधवार को भी कहा था कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए ‘सक्रिय वार्ता’ कर रहा है. इससे पहले ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत सफल नतीजे तक पहुंचने में ‘कोई मुश्किल’ नहीं होगी और वह जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने को उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा था कि चल रही वार्ता दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी. दोनों देशों के बीच मार्च से अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, जबकि छठा दौर अमेरिकी टीम की यात्रा स्थगित होने के कारण टल गया.
ट्रप प्रशासन की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत सीमा शुल्क लगा देने से हालात थोड़े असहज हो गए हैं. भारत ने इन शुल्कों को अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया है. व्यापार समझौते का उद्देश्य वर्ष 2030 तक दोनों देशों के बीच वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वस्तु व्यापार 131.8 अरब डॉलर रहा था. अमेरिका 76.26 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ भारत का तीसरा सबसे बड़ा निवेशक भी है.
भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व का संकेत है : क्वात्रा ने गोर के नामांकन पर कहा
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत में अमेरिका के नामित राजदूत र्सिजयो गोर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ”सबसे भरोसेमंद सहयोगियों” में से एक हैं और दिल्ली में सेवा देने के लिए उनके नामांकन को द्विपक्षीय संबंधों के ”महत्व और प्राथमिकता” के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
क्वात्रा ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं स्वागत करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक र्सिजयो गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा देने के लिए भेज रहे हैं.” क्वात्रा ने कहा कि इस कदम को ”भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व और प्राथमिकता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, तथा यह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और मित्रता को गहरा करने की प्रतिबद्धता है.” गोर बृहस्पतिवार को वाशिंगटन डीसी में सीनेट की विदेश संबंध समिति के समक्ष ‘भारत में अमेरिका के असाधारण एवं पूर्णाधिकारी राजदूत’ बनने के लिए पेश होंगे, जहां राजदूत के रूप में उनके नाम पर मुहर लगाने संबंधी सुनवाई होगी.
पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि वह ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस’ के निदेशक गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत तथा दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित कर रहे हैं. गोर को अपना ”अच्छा मित्र” बताते हुए ट्रंप ने कहा था, ”विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं कि वह मेरे एजेंडे को पूरा करेगा और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करेगा.” स्वतंत्र संगठन ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने गोर के नाम का समर्थन करते हुए एक पत्र में कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों में ऐसे महत्वपूर्ण समय में ”अद्वितीय ताकत” लेकर आए हैं, जब ”हालिया चुनौतियों” ने संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. उसने ”संबंधों को पटरी पर लाने के लिए मजबूत राजनयिक नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया.” अगर 38 वर्षीय गोर के नाम की पुष्टि होती है तो वह भारत में अमेरिका के सबसे युवा राजदूत होंगे.
बिहार में विकास की नयी लहर चल रही है : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है और राज्य में विकास की एक नयी लहर चल रही है. गोयल ने कहा कि चाहे रेलवे हो, सड़क मार्ग हो, औद्योगिक विकास हो या ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएं हों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर अपने वादे पूरे किए हैं.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासन के बिल्कुल विपरीत है क्योंकि राजद सरकार में भ्रष्टाचार और जंगल राज था.
उन्होंने कहा, ” हमें विश्वास है कि राजग बिहार में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगा.” गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार के लिए दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं – 3,169 करोड़ रुपये की रेलवे लाइन और 4,447 करोड़ रुपये का राजमार्ग को मंजूरी दी.
उन्होंने कहा कि 177 किलोमीटर लंबी भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन का दोहरीकरण और बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 82 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण से राज्य में परिवहन संबंधी समस्याएं कम होंगी.
केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए गोयल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के वंचित वर्गों के लिए काम करने का वादा किया था और उन्होंने (मोदी) पिछले 11 वर्षों में अथक समर्पण के साथ अपने इस संकल्प को पूरा किया है.
गोयल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में 25 करोड़ से ज़्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं और केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवा रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता, 60 करोड़ से ज़्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं, चार करोड़ से ज़्यादा गरीबों को मुफ्त पक्के आवास और रसोई गैस सिलेंडरों की व्यापक सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. गोयल ने कहा कि बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी और दावा किया कि उनके आगे कोई चेहरा टिक नहीं सकता.
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री घोषित करने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ”बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. उनके (नीतीश के) आगे कोई चेहरा टिक नहीं सकता.” भाजपा नेता ने लालू परिवार और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन पर बिहार व देश को पिछड़ा रखने का आरोप लगाया.
गोयल ने कहा, ”देश और राज्यों में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार बनने के बाद तेजी से विकास हुआ है. संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के समय भारत दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया की पांच सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है.” उन्होंने दावा किया कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
बिहार के संदर्भ में गोयल ने कहा, ”राज्य में भी यही स्थिति थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने सुशासन स्थापित कर बिहार को तेजी से आगे बढ़ाया है.” विपक्ष पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से विफल हो चुका है.
‘वोटर अधिकार यात्रा’ का नाम लिए बिना ही उन्होंने कहा कि अब विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है.
गोयल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ”दोनों नेता राज्य की जनता को भड़काकर गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है. उसे विकास चाहिए.” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार बिहार को करोड़ों रुपये की योजनाएं दे रही है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार के लिए ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना और रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी गई है.” गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट कहना है कि जब तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत का विकास नहीं होगा, तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता.
नेपाल की मौजूदा स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में गोयल ने कहा, ”विदेश मंत्रालय नेपाल सरकार के संपर्क में है. मेरी भारतीय राजदूत से भी बात हुई है. एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यदि बिहार का कोई व्यक्ति नेपाल में फंसा हुआ है तो वे संपर्क कर सकते हैं.” उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”भारत का इतिहास रहा है कि उसने युद्ध जैसी स्थिति में भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.” भारत-अमेरिका व्यापार विवाद पर उन्होंने दावा किया, ”दोनों देशों के कारोबारी रिश्ते जल्द ही बेहतर होंगे. नवंबर 2025 में दोनों देशों के बीच एक नया व्यापारिक समझौता होने की संभावना है. फरवरी 2025 से ही इस दिशा में प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जा रही है.” जीएसटी दरों में सुधार पर उन्होंने कहा कि इसका लाभ आम जनता के साथ-साथ पूरी अर्थव्यवस्था को मिलेगा. गोयल ने कहा, ”दरें कम होने से सभी वर्गों को राहत मिलेगी. बाजार में मांग बढ़ने से उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.”