लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के दूसरे सत्र को अपना समर्थन दिया जिसके दूसरे सत्र का आगाज 25 दिसंबर से होगा। लीग का संचालन करने वाली कंपनी ‘एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड’ के संस्थापक और निदेशक संभव जैन ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें आगामी सत्र के बारे में जानकारी दी।
जैन ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आभारी हैं जिन्होंने राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लीग के पहले सत्र की सफलता हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।’’
मुख्यमंत्री ने पहले सत्र की सफलता के लिए आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे इस खेल की प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिला। जैन ने कहा कि उन्होंने दूसरे सत्र के लिए मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हर विकास खंड में स्टेडियमों के निर्माण सहित विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचा बनाने पर सरकार के वादे को भी दोहराया।