कीव. यूक्रेन में रात में रूसी ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए. स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजधानी कीव में सात लोगों की मौत की खबर है, जहां आपातकालीन दल आंशिक रूप से ढह गई एक इमारत के मलबे के नीचे फंसे लोगों को खोजने की मशक्कत कर रहे हैं.
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने रात भर में 352 ड्रोन और छद्म हथियार दागे, साथ ही 11 बैलिस्टिक मिसाइल और पांच क्रूज मिसाइलें भी दागीं. एक बयान में कहा गया कि वायु रक्षा प्रणाली ने 339 ड्रोन और 15 मिसाइलों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया या जाम कर दिया.
यह हमला गत मंगलवार को यूक्रेन पर किए गए रूस के हमले के लगभग एक सप्ताह बाद हुआ है. एक सप्ताह पहले किए गए रूसी हमले में कीव में 28 लोग मारे गए थे, जिनमें से 23 लोग एक आवासीय इमारत में मारे गए थे, जो मिसाइल हमले के बाद ढह गई थी.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि प्रारंभिक डेटा से संकेत मिलता है कि रूसी सेना ने कीव हमले में उत्तर कोरियाई मिसाइलों का इस्तेमाल किया.
उन्होंने रूस, उत्तर कोरिया और ईरान को “हत्यारों का गठबंधन” कहा और चेतावनी दी कि अगर उनका गठबंधन जारी रहा तो “आतंक” फैल सकता है. ईरान ने रूस को ड्रोन मुहैया कराए हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा और रूस पर दबाव बनाने के नए तरीके सोमवार को ब्रिटेन की उनकी यात्रा के दो मुख्य विषय होंगे. ब्रिटश प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बताया कि ज़ेलेंस्की को इस सप्ताह हेग में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन से पहले लंदन में प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से मिलना है.
आपात सेवाओं ने बताया कि सोमवार तड़के रूस के ड्रोन और मिसाइलों ने कीव में रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और खेल परिसरों को निशाना बनाया. सबसे ज्यादा नुकसान शेवचेन्कीव्स्की प्रांत को पहुंचा है जहां पांच मंजिला एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया.
कीव के मेयर विताली क्लित्श्को ने बताया कि शेवचेन्कीव्स्की प्रांत में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक गर्भवती महिला समेत 10 अन्य लोगों को एक नजदीकी ऊंची इमारत से बचाया गया. हमले में इस इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
प्राधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के चेर्नीहीव प्रांत में रविवार देर रात रूस के छोटी दूरी के एक ड्रोन के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए. क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख वियाचेस्लाव चाउस के अनुसार, घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
कीव से करीब 85 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बिला त्सेरकवा शहर में एक व्यक्ति की मौत हुई और आठ अन्य घायल हुए हैं.
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार रात से सोमवार तक 23 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं.

