कीव. उत्तरी यूक्रेन के प्रिलुकी शहर पर बृहस्पतिवार को हुए ड्रोन हमले में एक शिशु, उसकी मां और दादी समेत कम से कम पांच लोग मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार सुबह होने से कुछ समय पहले शहर के रिहाइशी इलाके में छह ड्रोन ने हमला किया. यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लाइमेंको ने कहा कि हमले में जान गंवाने वाला बच्चा स्थानीय दमकल सेवा प्रमुख का पौत्र था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने दमकल प्रमुख की पहचान 50 वर्षीय ओलेक्जेंडर लेबिड के रूप में की है. जेलेंस्की ने कहा, “वह अपने ही घर पर हुई घटना पर प्रतिक्रिया देने पहुंचे थे. पता चला है कि शाहिद ड्रोन ने उनके घर पर हमला किया.” हमले से कुछ घंटे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी.
ट्रंप के अनुसार, पुतिन ने “बहुत दृढ़ता से” कहा कि रूस रविवार को रूसी सैन्य हवाई अड्डों पर हुए यूक्रेन के आश्चर्यजनक ड्रोन हमलों का जवाब देगा. तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में किए गए कूटनीतिक प्रयासों से कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है, तथा यह भीषण युद्ध बेरोकटोक जारी है. यूक्रेन राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि हमले में जान गंवाने वाले एक वर्ष के बच्चे की मां दरीना शिहिदा एक पुलिस अधिकारी थी.
पुलिस बल ने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा, “आज हमारे दिल दर्द से जल रहे हैं. यह सिर्फ एक नुकसान नहीं है – यह तीन पीढि.यों का जीवन उजड़ना है.” यूक्रेन के कई क्षेत्रों में ड्रोन हमले हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रिलुकी में हुए हमले में छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह शहर राजधानी कीव से 100 किलोमीटर दूर स्थित है. यह शहर सीमा से काफी दूर है. जेलेंस्की ने कहा कि बीती रात दोनेत्स्क, खारकीव, ओडे, सूमी, चेरनिहीव, ड्निप्रो और खेरसोन सहित यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 103 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल हमला हुआ.
जेलेंस्की ने कहा, “यह एक और बड़ा हमला है. यह सबसे कड़े प्रतिबंध लगाने और सामूहिक रूप से दबाव डालने का एक और मौका है. ” पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति ने बुधवार को उन्हें “बहुत दृढ़ता से” बताया कि वह रूसी हवाई अड्डों पर सप्ताहांत में हुए यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पुतिन के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई और “यह एक अच्छी बातचीत थी, लेकिन यह ऐसी बातचीत नहीं थी जिससे तत्काल शांति स्थापित हो सके.” यह पहली बार है जब ट्रंप ने रूस के अंदर यूक्रेन के हमले पर टिप्पणी की.