अमरावती: आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (एपीएसएसडीसी) और रोजगार पोर्टल विजन इंडिया र्सिवसेज प्राइवेट लि. ने युवाओं को हुनरमंद बनाने और उन्हें नियोक्ताओं से जोड़ने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। विजन इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इस समझौता ज्ञापन का मकसद एपीएसएसडीसी और विजन इंडिया के बीच सहयोगपूर्ण रूपरेखा स्थापित कर आंध्र प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाना, उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना और रोजगार के अवसर सृजित करना है।
बयान के मुताबिक, इसके लिए एपीएसएसडीसी के ‘नैपुण्यम’ मंच को जस्टजॉब के साथ एकीकृत किया जाएगा। यह गठजोड़ विनिर्माण, ऊर्जा, लॉजिस्टिक, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा और सेवाओं में कार्यस्थल और क्षेत्रीय भूमिकाओं पर केंद्रित है। इससे कौशल विकास के साथ नियुक्ति को भी गति मिलेगी।

इस मौके पर, आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जी. गणेश कुमार ने कहा, ‘‘एपीएसएसडीसी की प्राथमिकता सम्मानजनक नौकरियां हैं…। ‘नैपुण्यम’ को जस्टजॉब से जोड़ने से कक्षा और कार्यस्थल के बीच की दूरी कम होगी।’’ जस्टजॉब भारतीय औद्योगिकी संस्थानों (आईटीआई) और डिप्लोमा उम्मीदवारों के लिए सर्मिपत जॉब पोर्टल है जिसका संचालन विजन इंडिया करता है।

विजन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विवेक कुमार ने कहा, ‘‘जस्टजॉब आईटीआई और डिप्लोमा प्रतिभाओं के लिए बनाया गया था। हम साथ मिलकर नौकरी की तलाश, साक्षात्कार और रोजगार उपलब्ध कराने को सरल और पारदर्शी बना रहे हैं।’’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version