शिमकेंट. भारतीय निशानेबाज अनीष भानवाला ने बुधवार को यहां एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीता. बाइस साल के अनीष स्वर्ण पदक की दौड़ में सिर्फ एक अंक से चूक गए. उन्होंने 35 अंक जुटाए जो स्वर्ण पदक विजेता चीन के शु लियानबोफान से एक अंक कम रहा. कांस्य पदक कोरिया के ली जेइकयून ने जीता. ओलंपियन अनीष शुरुआती चार सीरीज के बाद एक अंक से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद पिछड़ गए. स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय आदर्श सिंह पांचवें स्थान पर रहे.

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता अनीष मंगलवार को 30 शॉट के प्रिसिजन दौर के बाद 290 अंक के साथ छठे स्थान पर थे. बुधवार को हालांकि हरियाणा का यह निशानेबाज रेपिड फायर दौर में 293 अंक से कुल 583 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया.
छह खिलाड़ियों के फाइनल में अनीष ने 18-17 की बढ़त बना ली थी लेकिन पांच शॉट की शेष तीन सीरीज में शॉट चूकने के कारण उन्हें चीन के 20 वर्षीय खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा. अनीष की अब तक की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि पेरू के लीमा में इस साल हुए विश्व कप में रजत पदक जीतना है. अनीष ने दो साल पहले कोरिया के चांगवोन में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

मंगलवार को अनीष (583), आदर्श सिंह (585) और नीरज कुमार (570) की तिकड़ी ने कुल 1738 अंक हासिल कर इस स्पर्धा का टीम रजत पदक जीता था. दक्षिण कोरिया ने कुल 1748 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता था. पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत सिंह (543), योगेश कुमार (548) और रविंदर सिंह (542) की टीम ने कुल 1633 अंक हासिल कर रजत पदक जीता. यह ओलंपिक स्पर्धा नहीं है. ईरान ने 1652 अंक के साथ स्वर्ण जबकि दक्षिण कोरिया (1619) ने कांस्य पदक जीता. व्यक्तिगत स्पर्धा में योगेश चौथे, अमनप्रीत सिंह 10वें और रविंदर सिंह 11वें स्थान पर रहे.

मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा में अनुभवी काइनन चेनाई और अस्मिता अहलावत को कांस्य पदक के मुकाबले में अलिशेर ऐसलबायेव और ऐझान दोस्मागाबेटोवा की कजाखस्तान की जोड़ी के खिलाफ 34-38 से शिकस्त झेलनी पड़ी. चीन ने कुवैत को 43-39 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

चीन सीनियर वर्ग में 15 स्वर्ण सहित 27 पदक जीतकर शीर्ष पर है. भारत नौ स्वर्ण सहित 23 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है.
पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में अभिनव चौधरी (541), उमेश चौधरी (529) और मुकेश नेलावल्ली (523) की तिकड़ी ने दो टीमों के बीच हुए मुकाबले में 1593 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि कजाखस्तान (1580) दूसरे स्थान पर रहा. व्यक्तिगत वर्ग में अभिनव चौथे स्थान पर रहे. जूनियर ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के आर्य वंश त्यागी और भव्या त्रिपाठी को कजाखस्तान के खिलाफ 37-38 की हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version