लीड्स. बेन डकेट के नाबाद अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत के लिये 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को लंच तक बिना किसी नुकसान के 117 रन बना लिये . डकेट 64 और जैक क्रॉली 43 रन बनाकर खेल रहे हैं . इंग्लैंड अभी जीत से 254 रन पीछे है . जसप्रीत बुमराह के अलावा भारत के अन्य तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के पूरे मौके दिये .

टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत करते हुए मिलकर 2000 से अधिक रन बना चुके डकेट और क्रॉली ने आसानी से कट, पुल और ड्राइव लगाये . इंग्लैंड ने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलते हुए पहले सत्र में 96 रन जोड़े . मेजबान टीम ने बुमराह को सावधानी से खेला लेकिन बाकी गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा . बुमराह को 42 के स्कोर पर डकेट का विकेट मिल जाता लेकिन वह बेहतरीन प्रयास के बावजूद उनका रिटर्न कैच नहीं लपक सके . रविंद्र जडेजा को भी हेडिंग्ले की पिच से कोई मदद नहीं मिल सकी .

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version