भिलाई। दुर्ग जिले में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते लड़की के भाई के दोस्त की हत्या कर दी. मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुरेंद्र महानंद, योगेंद्र की चचेरी बहन से एकतरफा प्रेम करता था. इसी कारण कुछ महीने पहले वह दीवार फांदकर योगेंद्र के घर में घुस गया था. इस पर योगेंद्र के परिजनों ने उसके खिलाफ खुर्सीपार थाने में अपराध दर्ज कराया था. तभी से सुरेंद्र और योगेंद्र के बीच रंजिश चल रही थी.

बीती रात लगभग 11:30 बजे कामेश राव और योगेंद्र सिंह बस्ती में बैठे हुए थे. तभी अचानक वहां पहुंचे आरोपी सुरेंद्र ने योगेंद्र से बहस शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए कामेश को आरोपी ने चाकू से गोद डाला. इस दौरान योगेंद्र पर भी हमला किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल कामेश को स्थानीय लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह मामला एकतरफा प्यार और पुराने विवाद से जुड़ा है. आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
