रायपुर। छत्तीसगढ़ को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिलने जा रहा है। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील के नाम पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में मनीला में पदस्थ विकास शील को रिलीव कर दिया गया है और वे अगले हफ्ते रायपुर लौट सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर लौटने के बाद IAS विकासशील को छत्तीसगढ़ का 12वां मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। विकास शील को प्रशासनिक कार्यों में दक्ष और सख्त निर्णय लेने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

मुख्य सचिव के पद को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बीच उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से राज्य सरकार को प्रशासनिक मजबूती मिलेगी।
