बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में देर रात बवाल मच गया. हिंदू संगठन ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवक ने शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया. पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम अशरफ खान है. आरोप है कि उसने अशोक नगर के दुर्गा मंदिर में स्थित शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की. जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया.

घटना से नाराज लोगों ने मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को समझाइश दी. तब जाकर मामला शांत हुआ. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version