बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपनी भाभी को शराब पिलाई और नशे की हालत में शादी का दबाव बनाया। भाभी के इनकार करने पर आरोपी ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। फिर आरोपी रातभर लाश के पास ही सोता रहा।

बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में मृतका प्रीति सेमरे (35) अपने किराए के मकान में रहती थीं। आरोपी अमन कुमार सेमरे, मृतका के पति के छोटे भाई हैं, जो रायपुर में काम करते थे। 1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी, इस दौरान अमन ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर प्रीति ने इंकार कर दिया। इसी विवाद के दौरान अमन ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
2 अक्टूबर की शाम प्रीति की मां जब घर लौटी तो दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, तभी आरोपी अमन भागने लगा लेकिन पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। अंदर जाने पर प्रीति मृत अवस्था में मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
