धमतरी। गुजरात के कोक व्यापारी से 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले भिलाई के दो आरोपियों को आखिरकार गुजरात पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कुरूद से धर दबोचा। गुजरात पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर भिलाई निवासी संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल गांधीधाम के व्यापारी पवन मोर से कोक एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए थे। अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में भी इनके खिलाफ 200 करोड़ की ठगी के मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को भिलाई में खोजने की कोशिश की गई, लेकिन वहां से फरार होकर वे धमतरी जिले के कुरूद में अपने रिश्तेदार के घर छिपे थे। आखिरकार 17 सितंबर की रात गुजरात पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

18 सितंबर की सुबह दोनों आरोपियों को सिविल कोर्ट कुरूद में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया और गुजरात ले जाया गया। इस बीच, राजनीतिक संरक्षण की वजह से गिरफ्तारी में देरी की चर्चा पूरे कुरूद और आसपास में बनी रही।

मामले में पवन मोर का आरोप है कि चारों आरोपियों – संजय, सचिन, संदीप और राखी अग्रवाल ने मिलकर उनकी कंपनी से 89 करोड़ की ठगी की। इनमें से संदीप और राखी अग्रवाल अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि यह मामला गुजरात पुलिस का है और स्थानीय पुलिस केवल सहयोग कर रही थी।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version