Kis Kisko Pyaar Karun 2 X Review: बॉक्स ऑफिस का यह वीकेंड दो बड़ी फिल्मों की टक्कर के नाम रहा- ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और ‘अखंडा 2’। इन्हीं में से एक फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा लगी हुई थीं और वो है कपिल शर्मा की वापसी वाली कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं 2’। लेकिन ये फिल्म क्या दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाई, चलिए आपको बताते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों ने क्या रिएक्शन्स दिए।
कपिल शर्मा की फिल्म पर लोगों के रिएक्शन्स
करीब एक दशक बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे कपिल ने एक बार फिर ये साबित करने की कोशिश की है कि स्टैंडअप मंच हो या फिल्म- ह्यूमर पर उनकी पकड़ आज भी उतनी ही मजबूत है। हालांकि दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रियाएं फिल्म को लेकर कुछ खास अच्छी नहीं आ रही हैं। कई लोगों ने अब तक फिल्म को निराशाजनक बताया है। कई लोगों ने फिल्म के पहले हाफ को एवरेज बताते हुए इसे और बेहतर किया जाने का सुझाव दिया है।
एक यूजर ने लिखा- ‘मेरी तरफ से दो स्टार। कैसी कहानी पर ऐसी फिल्में क्यों बनाई जाती हैं? कपिल शर्मा इससे बेहतर, ग्रे शेड वाले रोल के हकदार हैं। सिर्फ कॉमेडी रोल उनके लिए काफी नहीं है। उम्मीद है कि भविष्य में कपिल शर्मा अपना बेहतरीन काम दिखाएंगे। यह फिल्म एक बार देखने लायक है। फैमिली एंटरटेनमेंट है।’
वहीं एक और प्रतिक्रिया में लिखा गया- पहले ही दिन फिल्म एकदम वाहियात साबित हुई है। जाहिर है कपिल की कॉमेडी पर किसी ने सवाल नहीं उठाया लेकिन फिल्म की कहानी ने ऑडियंस को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।
कुछ दर्शकों को लगी फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म
कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म के कुछ हिस्से खिंचते हुए महसूस होते हैं और बीच-बीच में ड्रामा थोड़ा भारी पड़ता है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म अपनी जॉनर की जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा करती है। कॉमेडी फिल्मों में दर्शक मुख्य रूप से मस्ती और एस्केपिज्म चाहते हैं और ‘किस किसको प्यार करूं 2’ कुछ हद तक वो करने में सफल रहती है।
कैसी है फिल्म की कहानी?
कहानी इस बार भी रिश्तों के कॉमिक जंजाल के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी ने इसमें एक धार्मिक एंगल जोड़कर इसे नया मोड़ दिया है। तीन अलग-अलग ट्रैक्स को एकसाथ चलाते हुए उन्होंने स्कीनप्ले को हल्का, चटपटा और पूरी तरह एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो कपिल शर्मा, त्रिधा चौधरी, आयशा खान, मंजोत सिंह और हीरा वरीना के अलावा पारुल गुलाटी भी फिल्म में नजर आती हैं।

