नयी दिल्ली. दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 40 हजार रुपये के कर्ज की वसूली को लेकर हुआ विवाद उस समय घातक हो गया जब दो भाइयों ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रंजीत यादव और उसके भाई रामू यादव के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के दीनपुर गांव के निवासी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना 25 अगस्त की शाम को हुई जब बाबा हरिदास नगर पुलिस थाने में एक व्यक्ति की मारपीट के बाद मौत के संबंध में पीसीआर कॉल आई. उसने बताया कि मृतक की पहचान बाबा हरिदास नगर निवासी गंगा राय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि रंजीत और रामू ने लगभग दो साल पहले राय को 40,000 रुपये उधार दिए थे. उसने बताया कि बार-बार मांगने के बावजूद, वह पैसे नहीं चुका पाया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”सोमवार शाम को दोनों भाई उस स्थान पर पहुंचे जहां राय एक मकान के निर्माण के लिए शटरिंग का काम देख रहा था. उनके बीच तीखी बहस शुरू हो गई और इस दौरान रंजीत ने राय को कथित तौर पर जोर से थप्पड़ मार दिया. इसके बाद राय जमीन पर गिर पड़ा, बेहोश हो गया और जब उसे पास के अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई.” पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एक टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शव को जाफरपुर कलां स्थित राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगे जारी है.