काठमांडू. ‘जेन-जेड’ विरोध प्रदर्शनों के दौरान नेपाल की विभिन्न जेलों से भागे 7,700 से अधिक कैदी या तो वापस लौट आए हैं या उन्हें उनके संबंधित हिरासत केंद्रों में वापस लाया गया है. प्राधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जेल प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आठ और नौ सितंबर को ‘जेन-जेड’ विरोध प्रदर्शनों के दौरान, देश भर के हिरासत केंद्रों से कुल 14,558 कैदी भाग गए थे.

सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान दस कैदियों की मौत हो गई है, जबकि 7,735 कैदी जेलों में लौट आए हैं. कुछ कैदी स्वेच्छा से वापस लौट आये हैं, जबकि अन्य को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, विभिन्न जेलों से 6,813 कैदी अभी भी फरार हैं. सरकार ने फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version