कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवती ने पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शिकायत दर्ज होने और एफआईआर के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उसने पहले ही एसपी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर आरक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। युवती का आरोप है कि पुलिस अपने ही विभागीय कर्मचारी को बचाने में जुटी हुई है।

इस बीच युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर होने की बात कही है। पीड़िता न्याय की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी।

इस मामले में कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक आरक्षक ने अपनी पत्नी के रहते हुए दूसरी युवती से शादी की है। युवती का कहना है कि उसे झांसा देकर शादी की गई। इस आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है और जांच जारी है। वहीं मामले में एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version